
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
ललितपुर – जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आलोक कुमार पराशर ने राजकीय बाल गृह बालक, दैलवारा में औचक निरीक्षण किया। आलोक कुमार पाराशर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की विजिट में बालक कक्ष, पाठशाला कक्ष, भोजन-शाला का निरीक्षण कर भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी, प्रातः कालीन भोजन प्रदर्शित सूची के अनुसार बना हुआ पाया गया, जो बालकों को दिया गया। विजिट के दौरान यशवन्त कुमार सरोज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभान्शु सुधीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललितपुर रामप्रताप प्रभारी अधीक्षक बाल गृह एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर, अरविन्द उपस्थित रहे।
Please follow and like us: