
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
झाँसी-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आज 16 जनवरी को,तैयारियों का जायजा लिया अधिकारियों नेगुरसरांय(झाँसी)। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत गुरसरांय की खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में गुरसराय,बामौर ब्लॉक क्षेत्र के अलावा एरच नगर पंचायत,गरौठा नगर पंचायत,गुरसरांय नगर पालिका, टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत के 80 जोड़े दांपत्य बंधन में बंधेंगे इसको लेकर खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय में आज 15 जनवरी को जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी ललिता यादव ने विवाह स्थल की तैयारियो का मौके पर खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह,बामौर खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं एडीओ समाज कल्याण अधिकारी निखिल तिवारी की देखरेख में तैयारियों का जायजा लिया और ब्लॉक से लेकर गरौठा क्षेत्र की सभी निकाय के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम हेतु भव्यता प्रदान करने हेतु तथा वर एवं वधू पक्ष को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण सुपरवाइजर सागर भट्ट सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।