
दतिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 13 जनवरी 2008 में प्रथम आगमन के उसी वर्ष से निरंतर ग्राम गोहना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित हुये। प्रदीप अग्रवाल ने ग्रामवासियों के संबोधित करते हुए कहा कि लाखन सिंह गुर्जर के द्वारा अपनी मोटर साइकिल पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ग्राम पंचायत धीरपुरा एवं गोहना का भ्रमण कराया था तभी से लाखन सिंह गुर्जर के द्वारा ग्राम गोहना में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लाखन सिंह गुर्जर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी दूर कराया जाता है। इस मौके पर लाखन सिंह गुर्जर की मांग पर मैं ग्राम-गोहना से भिटाई बाबा की ओर सड़क बनवाये जाने की घोषणा करता हूँ। ग्राम गोहना में नल जल योजना अन्तर्गत खोंदी गई सड़क को विधायक श्री अग्रवाल ने तत्काल पी.एच.ई.कार्यपालन यंत्री को ठीक कराने निर्देश दिये। विधायक श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को 17 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इसी अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गुरूदेव शरण गुप्ता ने बताया कि संकल्प लेना तो सरल है लेकिन उस सकल्प को निभाना कठिन है। परन्तु लाखन सिंह गुर्जन के द्वारा लिये संकल्प को निभाते हुए निरन्तर ग्राम गोहना में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके लिए मैं लाखन सिंह गुर्जर को बधाई देता हूँ। जनपद पंचायत सदस्य रामबहादुर गुर्जर ने कहा कि मैं ग्रामीणजनों जो मुझे समस्या बताई है मैं उन्हें जनपद पंचायत सेंवढ़ा के माध्यम से शीघ्र निराकरण कराने आश्वासन देता हूँ। उनाव मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भाजपा की म.प्र.सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना की ग्रामीणजनों को जानकारी दी। मण्डल अध्यक्ष बड़ौनी पवन पहाड़िया ने भाजपा के द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहिना जैसी योजनाओं की जमकर तरफ की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का फूलमाला, साफा एवं शॉल श्रीफल लाखन सिंह गुर्जर ने देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मानसिंह प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, अरविन्द सिंह दांगी मण्डल अध्यक्ष इमलिया, हुकुम सिंह यादव मण्डल अध्यक्ष उड़ीना, हरीराम पाल मण्डल अध्यक्ष उदगवॉ, पुनीत टिलवानी नगर अध्यक्ष दतिया, अनूप दांतरे, सुजान सिंह रावत, रघुनाथ सिंह गुर्जर, रघुनाथ सिंह कमरिया, उत्तम सिंह कमरिया, अमजाद खान, गब्बर सिंह रावत, पंचम सिंह रावत, जितेन्द्र सिंह रावत, रामबरन रावत, कालीचरन सरपंच, संजीव सिंह कमरिया, अजमेर सिंह गुर्जर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।