
महोबा । कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर कस्बे में मकर संक्रांति की सुबह एक मजदूर परिवार के लिए भारी मुसीबत बनकर आई। पठानपुरा रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाले मथुरा प्रसाद अहिरवार के घर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना उस समय हुई जब परिवार त्योहार मनाने की तैयारी कर रहा था और मथुरा प्रसाद की बेटी आशा चाय बना रही थी। सिलेंडर में आग लगते ही परिवार ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई। जान बचाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर भागना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सिलेंडर फटने की आशंका के चलते आसपास के मकानों को भी खाली करा लिया गया। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में मथुरा प्रसाद को लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घर में रखा सारा अनाज और गृहस्थी का सामान जल गया। एक मजदूर परिवार के लिए यह नुकसान बहुत बड़ा है। पीड़ित परिवार अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है। त्योहार की खुशियां मनाने की तैयारी कर रहा परिवार अब दाने-दाने को मोहताज हो गया है। अब पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है
Please follow and like us: