
उरई/जालौन नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ईगुई माधौगढ़ में ग्राम प्रधान सियाराम जाटव ने द्वारा गरीब व असहायों को कंबल वितरण कार्यक्रम में 50 बुजुर्ग पुरुषों व महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए कंम्बल वितरण किए गए।मंगलवार को ग्राम प्रधान द्वारा घर घर जा कर गरीब व असहाय व निर्धन परिवारों को बढ़ती सर्दी के बचाव के लिए 50 कंम्बल बितरण किये। उन्होंने कहा कि गरीबों सरकार की मनसा को गर्मियों तक पहुंचाना बहुत ही सराहनीय कार्य है एवं सेवा करना पुनीत कार्य है, सर्दी से बचाया जा सके ऐसे गरीब जिनके पास गर्म कपड़े नहीं है उनके लिए ठंड का मौसम आफत बन जाता है। जिन के पास कंम्बल खरीदने के लिए पैसा नहीं है ऐसे गरीब व असहाय और जरूरतमंदों को कंम्बल देना पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्य ग्राम प्रधान सियाराम जाटव द्वारा होना चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिलती है और गरीबों को मदद मिल जाती है। इस दौरान समाजसेवी अखिलेश राजावात ने कहा कि सर्दियों में जरूरतमंदों को कंम्बल वितरण करके उन्हें सर्दी से बचाव का प्रयास किया है। इस दौरान अखिलेश राजावात अरविंद जाटव कमलेश कुमार अनिल कुमार मौजूद थे।