
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। दतिया में झांसी रोड स्थित RASS -JB पब्लिक स्कूल में मंगलवार को मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से इस पर्व को यादगार बनाया।कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जहां छात्र -छात्राओं द्वारा मकर संक्रांति के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रस्तुत किया।इसके बाद आयोजित पतंगबाजी में बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान को सजाया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्कूल परिसर को मनमोहक बनाया।मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर RASS-JB पब्लिक स्कूल में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। रंग- बिरंगी पतंगों से आकाश सजीव हो उठा और माहौल में उत्साह छा गया।इस प्रतियोगिता के विजेता सबसे ऊंची उड़ान वाली पतंग राजदीप यादव और सिद्धार्थ अहिरवार (कक्षा 11 विज्ञान) और सबसे सुंदर पतंग डिजाइन देव गुप्ता और दीपराज यादव (कक्षा 6C) सबसे अधिक पतंग काटने वाले प्रतिभागी सिद्धांत निरंजन और देवाशीष (कक्षा 11 विज्ञान)इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट एवं प्राचार्य नवीन शर्मा ने सभी छात्रों को मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के प्रयासों और उत्साह की सराहना करते हुए इसे एक शानदार उत्सव बताया।इस आयोजन ने न केवल छात्रों को त्योहार की परंपराओं से जोड़ा, बल्कि उनके बीच सहयोग, प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया।