
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
- सफाई कर्मी न आने से नालियां हो रही चौक जगह .जगह लगे गंदगी का ढेर
रिपोर्ट – ओपी परिहार
झांसी । जहां स्वच्छ भारत स्व्चछ अभियान का जगह -जगह ढिढांेरा पिट रहा है सरकार स्वचछता अभियान को लेेकर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है वही । कुछ आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण कुछ मौहल्ले बस्ती व गलियों में नालियां चौक हो रही है जिनका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है व जगह जगह गंदगी का ढेर लगे हुये है सफाई कर्मी कई दिनों तक सफाई करने नही आते ऐसा ही मामला प्रेमनगर क्ष्ेत्र के कृष्णा नगर कालोंनी वार्ड नम्बर 15 का है सफाई कर्मी सड़कों पर तो झांडू लगा देते व सफाई कर देते लेकिन कालोंनी की गलियों में नही जाते जिसके कारण वहां की नालियां चौक हो रही है । जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है जिसके कारण वहां के लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत कई बार सफाई हबलदार महिला से की लेकिन वह हां कह कर रह जाती है और न ही वह क्षेत्र को देखने आती और न ही अपने कर्मचारियों से सफाई करवाती है।विगत दिनों इसी तरह नगर निगम की लापरवाही के कारण प्रेमनगर क्षेत्र के एमएस राजपूत स्कूल के खुले नाले में गाय गिर गई । नाले में कई दिनों से सफाई न होने के कारण गाय को बड़ी मुश्किल से निकाला गया । जिसके कारण वहां के श्रेत्रवासियों में आक्रोश देखने को मिला ।