
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। नगर में इन दिनों चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।विगत दिनों पहले कस्बा में कई चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई।इसी प्रकार गुरसरांय मण्डी में गल्ला व्यापारी की मूँगफली की चोरी की रिपोर्ट लिखने के 25 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में भी कुछ खुलासा नहीं कर पायी है,कई मामले अभी तक मुकदमा दर्ज होने का महिनों से इंतजार कर रहे है,और फरियादी चक्कर लगा रहे हैं,जांच पर जांच का भरोसा देकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी,और कई मामले ऐसे हैं,कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जाँच के नाम पर विवेचनाएं ठंडे बस्ते में डाली रखी जाती हैं,और जब तक फरियादी बुरी तरह हार थक चुका होता है लग रहा है,कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में झांसी जिले का गुरसरांय थाने का हाल ही निराला है।जहाँ कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है।इसके बाद 12 जनवरी रविवार की रात्रि कस्बा गुरसरांय के पाॅस इलाका कटरा में फिर चोरों ने दो चोरियों को अंजाम दे डाला।रविवार की रात्रि राकेश सोनी कैरोखर वाले के ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने चोरी को अंजाम दे डाला वहीं पीड़ित का कहना है,कि मेरी दुकान से पांच-छ: लाख के जेवर चोरी हुए हैं,वहीं पास में पीएनबी की कैशियर रोशनी ने बताया कि चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 15000 की नगदी चुरा कर रफूचक्कर हो गए। कस्बा में हो रही लगातार चोरियों से कस्बा वासियों में भय व्याप्त है और चोरों के हौसले बुलंद है ज्ञात हो कि जहाँ पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया वहाँ पर पंजाब नैशनल बैंक,सर्व यूपी ग्रामीण बैंक,सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड,एचडी एफसी बैंक है क्षेत्र में पुलिस की गस्ती न होने से चोरियों की घटनाओं में अंकुश नहीं लग पा रहा है।पुलिस की शिथिलता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरियों से नागरिक दहशतजदा हैं। लोगों का कहना है कि रात भर जागकर अपने घरों की रखवाली करना मजबूरी बन गया है। जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चोरियों का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएंगी।
पिछली चोरियों का खुलासा नही तो कुछ की रिपोर्ट तक दर्ज न होने से अपराधी हुए बेकाबू
गुरसरांय थाने की अपराधियों को संरक्षण देने से लेकर पीड़ितों की फरियादों का न सुना जाना और पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशों का खुला उल्लघंन होने के चलते झाँसी जिले के गुरसरांय थाने में अपराधियों के हौसले बुलंद है,और पुलिस द्वारा कार्यवाही में शिथिलता बरतना लग रहा है,कि 12/13 जनवरी 2025 को पंजाब नैशनल बैंक सहित कई बैंकों के परिसर जहाँ पुलिस की विशेष रात्रि गश्त होनी चाहिए उस क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी राकेश सोनी की कई लाखों रुपयों के जेवरात चोरी होना और इसी इलाके में चंद कदम दूरी पर रोशनी नामक पीएनबी बैंक कैशियर के घर में घुसकर 15 हजार रुपये नकद चोरी किया जाना और समाचार लिखे जाने समय तक जिले से लेकर उच्चस्तरीय पुलिस टीम द्वारा जांच न करना लग रहा है,कि गुरसरांय थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है,उधर मौके पर 13 जनवरी को जब क्षेत्राधिकारी गरौठा को जानकारी दी गई तो उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि चोरियों का खुलासा जल्द होगा लेकिन गुरसरांय पुलिस से आम जनता का विश्वास उठता नजर आ रहा है,क्योंकि गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बंकापहाड़ी में शिवदयाल पाल पुत्र जयराम पाल की 26 दिसंबर को पांच बकरियां चोरी चली गई थी और उसकी रिपोर्ट थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो दूसरी ओर मिर्च चोरी कांड में पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश के बाद भी बमुश्किल रिपोर्ट कई दिनों बाद दर्ज हुई और तीन चोरों की जगह मात्र दो चोरों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की गई है,वही मुहल्ला गांधीनगर गुरसरांय में मंदिर की दान पेटिका को तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे और यह खबर जिला से प्रदेश स्तर तक न्यूज़ चैनल आदि माध्यमों से पहुंचने के बाद भी समाचार लिखे जाने समय तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही खुलासा किया जा रहा है,तो वही गुरसरांय मण्डी में गल्ला व्यापारी के यहाँ मूँगफली चोरी की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा आला अधिकारियों को जब शिकायत की गयी तब बमुश्किल मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन खुलासे के नाम पर गुरसरांय पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है,और कोई कार्यवाही अपराधियों के विरुद्ध न होने से पूरी तरह गुरसरांय थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है,और अब तो लग रहा है जिले से लेकर आला अधिकारियों का भी गुरसरांय पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है कस्बे व क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है,क्योंकि यहाँ कोई आला अधिकारियों की भी सुनने वाला नही है,और कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है बताते चलें कटरा नई बस्ती में भी महीनों पहले लाखों रुपए जेवरात की चोरी की रिपोर्ट होने के बाद भी उसका भी कोई खुलासा नहीं हुआ है अब देखना है प्रदेश सरकार से लेकर पुलिस के आला अधिकारी गुरसरांय में हो रही घटनाओं को लेकर क्या एक्शन लेते हैं ?