
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया । म.प्र. के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मध्यप्रदेश वनविभाग की गाइड लाइन के आधार पर वनमण्डल दतिया की तरफ से दतिया से दूर पतारा के जंगलों में ‘‘अनुभूति कार्यक्रम‘‘ के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं की पतारा के जंगलों की एक विजिट कराई गई। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय से लगभग 100 छात्रों ने सहभागिता की ।इसमें जंगलों में छात्र /छात्राओं की सैर कराने के बाद एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कहा गया है कि भारतीय संस्कृति मूलतः अरण्यक संस्कृति रही है प्रकृति की आराधना पुरातन भारतीय चिंतन है इसमें बनो के विकास एवं संरक्षण पर विशेष महत्व दिया गया है मध्यप्रदेश अपने वन एवं वन्य जीव संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए देश मे अग्रणी स्थान रखता है मध्यप्रदेश वनविभाग का ‘‘अनुभूति कार्यक्रम‘‘ वन एवं पर्यावरण संरक्षण का एक सफल प्रयास है। इसी के तहत दतिया के वन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम पतारा के जंगलों में छात्र/छात्राओं के साथ आयोजित किया गया इसमें मुख्यअथिति मध्यप्रदेश शाशन के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार थे एवं वन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। छात्रों के गाइड के रूप में विद्यालय से रविकांत शर्मा एवं पवन पाठक भी छात्रों के साथ थे। इस अवसर पर वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार देकर छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। यह वन विभाग की एक अनूठी पहल थी। छात्रों ने साम 5 बजे विद्यालय लौटकर प्राचार्य अशोक शुक्ला एवं अन्य गुरुजनों के साथ फोटो क्लिक कराई। पतारा के जंगलों में क्थ्व् ैक्व् फारेस्ट , अरुण सिद्ध गुरू एवं पूरा वन विभाग उपस्थित रहा।