
टहरौली ( झांसी ) प्रथम टहरौली महोत्सव के आयोजन के विचार से पहली बैठक टहरौली किला मुख्य द्वार परिसर पर आयोजित की गई। बैठक में नगर एवं क्षेत्र के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने सहभागिता की। सर्वसम्मति से 6,7 और 8 फरवरी में टहरौली महोत्सव कराये जाने का निर्णय लिया गया। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, कवि सम्मेलन एवं स्वीट नाइट के आयोजन पर सहमति बनी, साथ ही क्षेत्रीय कलाकारों एवं हुनरमंद युवाओं को मंच प्रदान कराये जाने के विचार रखे गए। बैठक में क्षेत्रीय प्रतिभाओं, उत्कृष्ठ सेवा भावी एवं आयोजन में सहयोग देने बाले लोगों के सम्मान किये जाने का भी प्रस्ताव रखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने बताया कि यह पहला अवसर है जब टहरौली वासियों ने टहरौली महोत्सव कराये जाने का निर्णय लिया है। चूंकि टहरौली तहसील मुख्यालय एवं लगभग 80 ग्राम पंचायतों का केन्द्र बिंदु है इसलिये क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिये एवं हमारी ऐतिहासिक धरोहर के विषय में नई पीढ़ी को अवगत कराने हेतु टहरौली महोत्सव की आवश्यकता है। इस मौके पर रविन्द्र कुमार सोनी, आशीष उपाध्याय, नीलेश द्विवेदी माते, कृष्ण बिहारी गुप्ता, अमित जैन, आदित्य चौहान, पुष्पेन्द्र रिछारिया, गीता सोनी, दिनेश सेंगर, आनंद रावत, राजू गुप्ता, भारत तिवारी, अनुराग खरे, यश प्रताप सिंह, राघवेन्द्र पस्तोर बिजना, सम्राट उपाध्याय, सत्येंद्र राना, शशांक सोनी, विशाल सोनी, कैलाश महरौलिया, शैलेंद्र दीक्षित, राहुल अहिरवार, आयुष उपाध्याय, जालम आर्य, संजू बाबा, अजय पटेल, शिवांशु यादव आदि उपस्थित रहे।