
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया। रविवार को लघुवेतन कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की जिसमें संघ के सरंक्षक कैलाशनारायण शर्मा की उपस्थिति एवं संजय खान कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष के द्वारा संघ के के द्वारा वीरेंद्र सिंह दांगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शंकर लाल कुशवाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शंकर लाल अहिरवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,दीपक राजपूत जिला सचिव, कोषाध्यक्ष उदयपाल आदिवासी, दिनेश सूत्रकार संगठन मंत्री, जयनारायण प्रजापति मीडिया प्रभारी, विनोद चंदेल जिला सलाहकार, राजकुमार कौरव कार्यालय मंत्री, दीपक वाल्मीक सदस्य, रामनिवास शर्मा सदस्य आदि को नियुक्त पत्र दिए गये। इसी अवसर पर अनेक कर्मचारियों को लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा दतिया की सदस्यता दिलाई गई। बैठक में प्रमुख रूप् से महेश रावत उपस्थित रहे।
Please follow and like us: