संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। शनिवार को समथर थाना क्षेत्र में ग्राम लावन के नजदीक असंतुलित होकर एक कर खाई में पलटते हुए खेत में जा पहुंची, जिसमें चालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन झांसी निवासी अतुल चौहान पुत्र सुनील कार में सवार होकर समथर गया था। वहां से शनिवार दोपहर लौटकर वह मोंठ की ओर जा रहा था। जैसे ही समथर क्षेत्र में ग्राम लावन के नजदीक पहुंचा, अचानक उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार खाई में कई बार पलटते हुए खेत में जा पहुंची। जिसमें अतुल घायल हो गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मोंठ पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर झांसी रेफर कर दिया गया।
Please follow and like us: