झाँसी-आज दिनांक 11.01.2025 कोपुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा जनपद झॉसी के थाना मोठ व थाना समथर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों/क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
➡️ जनसुनवाई के दौरान शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया एवं अतिक्रमण व राजस्व के मामलों में संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के निस्तारण हेतु रवाना किया गया।
तदोपरांत महोदय दोनों थानों मोठ व समथर का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय व परिसर, आरक्षी बैरिक, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय अभिलेखों का रखरखाव आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
➡️ इस दौरान डीआईजी महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर की समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण व गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये गये है।
➡️ महोदय द्वारा विगत वर्षों में घटित अपराधों की शीर्षकवार आंकडों तथा कृत कार्यवाही की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी जिसमें बीएनएस में पंजीकृत अपराधों व निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न व लम्बित एसआर केस, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, गौ तस्करी, वाहन चोरी आदि के अभियोगों में अबतक की गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी, रासूका, गैंगस्टर,14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, मा0 न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व उनके भौतिक सत्यापन की समीक्षा, थानों पर 05 दिवस से अधिक लम्बित चरित्र सत्यापन, ITSSO पोर्टल पर लम्बित अभियोग, आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ व सीएम डैसबोर्ड के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️ गम्भीर अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों आदि के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नजर रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
इसी क्रम में महाकुभ 2025 पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीआईजी महोदय द्वारा समथर थानाक्षेत्र अन्तर्गत अर्न्तराज्यीय बार्डर दबोह का निरीक्षण किया गया एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।
➡️ अर्न्तराज्यीय बार्डर के थानों को म0प्र0 के सीमावर्ती थानों से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं के सुरक्षित व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व उच्चाधिकारियों को समय से अवगत कराने हेतु र्निदेशित किया गया।
➡️ महाकुंभ 2025 आयोजन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। बीते वर्षों में हुई छोटी-बड़ी घटना का आकलन कर कार्ययोजना बनाकर बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना व सर्किल में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी फील्ड में निरन्तर भ्रमणशील रहने व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गया तथा महिला बीट को सशक्त करने हेतु आदेशित किया गया।
➡️ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन के मुख्य मार्गो सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर अधिक से अधिक CCTV कैमरों, रात्रि में रेडियम स्टीकर वाले बैरियर व्यवस्थापित करवाए जाने के साथ ही पिकेट ड्यूटी भी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख रूट मैप्स, यात्रा मार्ग और वैकल्पिक मार्गों को प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिये गये ।