उरई/जालौन। उरई-राठ स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां फिल्मी स्टाइल में चलाई जा रही स्कॉर्पियो कार का टायर फटने से कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। डकोर कोतवाली क्षेत्र के उरई-राठ रोड पर हुए इस हादसे में सुजीत (35), कृष्णकांत (15), अग्नेंद्र उर्फ विभू (30), प्रखर (13), शिखर (15), संदीप (28) और निखिल (25) घायल हुए हैं। सभी युवक डकोर के रहने वाले हैं, जो उरई में मौज-मस्ती करने गए थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक फिल्मी स्टाइल में कार चला रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फट गया, जिससे चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस लापरवाह ड्राइविंग को हादसे का कारण मान रही है।
Please follow and like us: