उरई/जालौन। प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जालौन प्रशासन ने कमर कस ली है। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार शाम को उरई शहर का व्यापक निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने उरई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत की और मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग अभियान चलाया। शहर की सड़कों पर पैदल गश्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और महाकुंभ को सफल बनाने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान शहर कोतवाल अजय ब्रह्म प्रकाश तिवारी, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह, सहित पुलिस मौजूद रहे।
Please follow and like us: