बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
– कलेक्टर ने बैठक कर अधिकारियों को तैयारियों के दिए निर्देश
छतरपुर । स्वामी विवेकानंदजी के जन्म उत्सव दिवस पर जिला स्तर पर 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार एवं योगा प्राणायाम का जिला स्तरीय आयोजन सुबह 9 बजे से छतरपुर शहर के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में किया जाएगा। राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, डीपीसी अरुण पांडे, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग डॉ. प्रियंक राय सहित जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, योगा क्लब, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर होने वाले सूर्य नमस्कार सहित अन्य कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए की जिलेभर के स्कूल, महाविद्यालयों एवं छात्रावासों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाए। साथ ही जिला स्तर पर होने वाले आयोजन की तैयारियां बेहतर रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीयगीत, मध्यप्रदेश गीत, वन्देमातरम् गाया जाएगा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो के माध्यम से संदेश का प्रसारण सुनाया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा सूर्य नमस्कार में स्कूलों के कक्षा 6 से 12 वीं तक के बच्चों को शामिल किया जाए। साथ ही स्काउट गाइड और एनसीसी के बच्चों को शामिल करें। कलेक्टर ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल की ड्रेस में शामिल हो। उन्होंने नगर पालिका को साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं योग कार्यक्रम स्थल पर चूने से रेखांकन आदि करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमएचओ को स्वास्थ्य संबंधी एवं एंबुलेंस आदि व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।