बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
छतरपुर । कड़कड़ाती ठंड का मौसम चल रहा है, शीतलहर चल रही है, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा ठंड से बचाव हेतु इंतजाम किए जा रहे हैं। रात्रि में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा छतरपुर शहर के बस स्टैंड, चौराहा, सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल सहित विभिन्न परिसरों में भ्रमण किया। उक्त स्थलों में ठहरे हुए गरीब एवं असहाय बुजुर्गों, व्यक्ति, यात्री, बच्चों से मिले, बातचीत की, हाल-चाल जाना। एवं ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत एवं यातायात पुलिस उपस्थित रहे।
Please follow and like us: