![WhatsApp Image 2025-01-10 at 8.34.56 PM](https://bundelkhandbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-8.34.56-PM-1024x576.jpeg)
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। 10 जनवरी शुक्रवार को सुबह लगभग 9:00 बजे गुरसरांय रामनगर रोड पर मुक्तिधाम के अंदर दो मोर नर व मादा मृत अवस्था में दिखाई पड़े।जिस पर बड़ी संख्या में लोग वहाँ पहुँचना शुरू हो गए।इसकी सूचना वन विभाग व गुरसरांय थाना पुलिस को दी जिस पर समय गवाएं बिना वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय राधेश्याम दिवाकर सहित वन विभाग का स्टाफ और थाना प्रभारी गुरसरांय वेद प्रकाश पाण्डेय,उपनिरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वन विभाग की टीम ने मृत मोरों का विधिवत पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ दोनों मोरों को दफनाया दिया गया।उक्त मोरों की किस कारण से मृत्यु हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ेगा।
Please follow and like us: