बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दतिया की नवांकुर संस्था विवेकानंद युवा मंडल दतिया द्वारा विवेकानंद जयंती कार्यक्रम के तहत स्थानीय कवि सम्मेलन का आयोजन ग्राम चोपरा के हाई स्कूल में किया गया,जिसमें दतिया के वरिष्ठ साहित्यकार कवि डॉ राज गोस्वामी पूरन चंद शर्मा राजेंद्र सिंह खेगर शुगर सिंह रावत मनीराम शमो देश भक्ति की शानदार कविताओं की प्रस्तुति दी,कार्यक्रम कीअध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी अडजरिया ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार पूरन चंद शर्मा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में खेल समन्वयक संजय रावत उपस्थित थे,सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र का पूजन किया गया,सरस्वती वंदना निधि मिश्रा ने प्रस्तुत की कार्यक्रम का सफल संचालन अमित खरे ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ कवि राजेंद्र सिंह खेगर का सम्मान भी युवा मंडल द्वारा किया गया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करते हुए अध्यक्षता कर रही प्रचार्य श्रीमती रजनी अडजरिया ने कहा के विवेकानंद जी ने युवाओं आह्वान करते हुए कहा था कि उठो और चलो और जब तक ना रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो इस बात को आज के युवाओं को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए अपनाना होगा।कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते हुए वरिष्ठ कवि डॉ राज गोस्वामी ने कहा के युवा पीढ़ी को दे गया जो सर्वानंद उन्हें हम याद करते हैं, स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ साहित्यकार मनीराम शर्मा ने कहा कि घर-घर तिरंगा फहराना है यही राष्ट्र की आराधना है,सुगर सिंह रावत काव्य पाठ करते हुए कहा के हिंद ये आज हिन्दी भुलाने लगे पढने लिखने वह इंग्लिश जाने लगे पूरा चेंज शर्मा ने कहा कि हमारे देश की माटी की खुशबू चारु और चंदन है हमें है नाज भारत पर करे हम शत-शत बन्दन है इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से तारा खानम विनय मोर हेमलता साहू अखिलेश गुप्ता शकुंतला सिंह निधि मिश्रा अमित खरे आदि लोग उपस्थित रहे।