बबीना : आगामी ग्रीष्म ऋतु में जल संकट को भांपते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने ग्राम प्रधानों को पानी के टैंकर वितरण किए।
विकास खंड बबीना में विधायक निधि से 29 विकास खंडों को विधायक राजीव सिंह द्वारा पानी के टैंकर वितरण किए गए।
इस कार्यक्रम में बबीना विधान सभा के ग्राम पंचायत बड़ा गांव,चिरगांव व बबीना विकास खंड पंचायतों के ग्राम प्रधानों को 29 पानी के टैंकर वितरण किए गए । क्षेत्र के ग्राम वासियों को गर्मी के मौसम में पानी का संकट न हो इसके लिए टैंकर की व्यवस्था कर विधायक राजीव सिंह ने सराहनीय कार्य कर आगामी ग्रीष्म ऋतु में क्षेत्र वासियों का ध्यान रखा गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बबीना विधान सभा के विधायक राजीव सिंह परीक्षा,विशिष्ट अतिथि संजीव जिला प्रभारी महोबा,बृजेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख बड़ा गांव,खंड विकास अधिकारी बबीना राम अवतार सिंह, अजय राजपूत विधायक प्रतिनिधि, प्रबल राजपूत जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन,जगत राजपूत, बबीना रूलर प्रधान दीनदयाल पहलवान, प्रधान करन राजपूत,सुनील कुमार हीरापुर,पूर्व प्रधान राजीव राजपूत आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे
Please follow and like us: