रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। ऐतिहासिक हुल्की माता मंदिर चौकरी रोड गुरसरांय पर नौ कुंडीय देवी दुर्गा महायज्ञ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ,मेला,रामलीला,21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन,इस बार 18 फरवरी 2025 मंगलवार से 25 फरवरी 2025 मंगलवार तक चलेगा। कार्यक्रम में साक्षात यज्ञ अध्यक्ष के रूप में श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज जहां मौजूद होंगे वही यज्ञ संरक्षक के रूप में हुल्की माता का आशीर्वाद जिले व बुंदेलखंड क्षेत्र के अलावा विभिन्न प्रांतो से आए श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में यज्ञाचार्य के रूप में प्रसिद्ध अंश महाराज बमनुआ एवं भागवताचार्य पुष्पांजलि दीदी रहेगी।जिसकी भव्यता को देखते हुए 9 जनवरी गुरुवार को हुल्की माता मन्दिर में प्रमुख आयोजकों की बैठक श्री बर्फानी बाबा,लाल बाबा के संयोजन में सुनील सेंन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रमुख रूप से अज्जू माते,रब्बू माते,कस्मीर सिंह,संजीव पांचाल,शिवांशु घोष,आशुतोष छोटू वशिष्ठ,अश्विनी पस्तोर, सीताशरण कुशवाहा,अमित यादव,राजकुमार मामा,अभिषेक शर्मा,मोहित भगत जी,मलखान कुशवाहा,लक्ष्मण कुशवाहा,श्याम जादूगर,विनेश कुमार,राजू साहू,देवेंद्र कुमार,लला चंसोरिया,विनोद सेन,जयनारायण भगत जी,रविंद्र कुमार विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे आज की सभा का संचालन मीडिया प्रभारी श्याम जादूगर ने किया।
Please follow and like us: