राठ (हमीरपुर)। नगर के उरई रोड पर बनी अस्थाई सब्जी मंडी में सड़क किनारे दुकान रखें दुकानदारों को एसडीएम व मंडी सचिव ने आज जल्द से जल्द दुकानें हटाने की चेतावनी दी।
एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि उन्हें काफी समय से नगर के उरई मार्ग पर बनी अस्थाई सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अपनी दुकान रखकर सब्जियों की खरीद फरोख्त किए जाने की सूचना मिल रही थी। जहां पर दुकानदारों द्वारा जाम की स्थिति पैदा कर बड़ी मार्ग दुर्घटना न्यौता दिया जा रहा था और आयेदिन छोटी छोटी दुर्घटनाऐं भी हो रही है। जिसे गंभीरता से लेकर उन्होंने आज मंडी सचिव राजेश कुमार वर्मा के साथ वहां पहुंच दुकानदारों को जल्द से जल्द सड़क किनारे रखी दुकानों को हटाने की चेतावनी दी। साथ ही दुकानों को दोबारा वहाँ रखने पर उनके खिलाफ आर्थिक व दंडात्मक कार्रवाई भी कराए जाने की बात कही। एसडीम व मंडी सचिव के सख्त रवैया को देख दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।
फोटो- दुकानदारों को चेतावनी देते एसडीएम व मंडी सचिव
Please follow and like us: