उरई/जालौन। जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद जालौन में प्राप्त शिकायत कि आँख के अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोरों में बिना डाक्टरी पर्चे के दवाइयाँ वितरित की जा रही हैं के क्रम में बुधवार को औषधि निरीक्षक डॉ० देवयानी दुबे द्वारा आंख के अस्पताल, पटेल नगर, उरई के सामने स्थित विमल मेडिकल स्टोर, पूजा मेडिकल स्टोर एवं हरि ओम मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान मेडिकल स्टोरों में पाई गई अनियमिताओं के क्रम में औषधि निरीक्षक द्वारा रोष प्रकट किया गया एवं नोटिस जारी किया गया। छापे की खबर मिलते ही परमहंस मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। औषधि निरीक्षक द्वारा दवाइयों के रख-रखाव सम्बन्धी क्रय विक्रय अभिलेखों, कम्प्यूटरीकृत बिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान 05 औषधियों के नमूने संकलित कर जांच एवं विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आगे भी समय-समय पर ऐसी कार्यवाही की जाती रहेंगी।
