महोबा । रील बनाने का जुनून अब अपराधियों में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। कोतवाली के अंदर पुलिस हिरासत में एक अपराधी ने रील बनाकर उसे वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, रील बनाने वाला युवक विकास राजपूत है, जो रामकथा मार्ग का निवासी है। उस पर मारपीट और गुंडई के कई मामले दर्ज हैं। बीते दिनों एक मामले में गिरफ्तार विकास राजपूत ने पुलिस हिरासत में ही अपनी दबंगई दिखाने का मौका नहीं छोड़ा। पुलिस की मौजूदगी में उसने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद, कोतवाली के अंदर अपराधियों को मोबाइल की सुविधा दिए जाने पर पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि थाने के अंदर रील बनाने के बाद विकास ने सार्वजनिक स्थान पर भी रील बनाई। वायरल वीडियो से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल विकास राजपूत ने ‘विकास राजपूत जिला बाप’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर खुद ही वीडियो वायरल कर दी। इस घटना ने जनपदवासियों को हैरत में डाल दिया है। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि जब अपराधी थाने के अंदर पुलिस से नहीं डरते, तो खुलेआम अपराध करने वाले अपराधियों का पुलिस पर कितना खौफ होगा?
Please follow and like us: