शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।
थाना मातगुवां पुलिस को विगत रात्रि भ्रमण के दौरान इकारा तिराहा के पास एक युवक के अवैध हथियार सहित होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर संदेही ने भागने का प्रयास किया, रोककर तलाशी ली गयी। आरोपी के पास से अवैध धारदार तलवार नुमा हथियार बरामद किया गया। अवैध हथियार जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया। युवक द्वारा इंस्टाग्राम में अवैध हथियार सहित फोटो अपलोड की गई थी। थाना मातगुवां में अभियुक्त देवा अहिरवार पिता छिकोड़ीया अहिरवार निवासी ग्राम चौका के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवां उपनिरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, प्रधान आरक्षक जयचंद्र, आरक्षक सत्यनारायण, सुभाष की भूमिका रही।