महोबा । जिले में बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर निकासी के बदले में सिपाही का रुपए लेनदेन का ऑडियो सामने आया है। जिसमें बालू के अवैध खनन में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। एक के बाद एक पांच वायरल ऑडियो में बालू से भरे प्रति ट्रैक्टर निकासी की रकम तय की जा रही है। थाने के साहब ने ही ट्रैक्टर चालकों को छोड़ने, रोकने की बात भी सिपाही ऑडियो में कर रहा है। इस ऑडियो के सामने आते ही एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि, बालू के अवैध खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की मिलीभगत होने के आरोपों के बीच महोबकंठ थाने के एक सिपाही का रुपए लेनदेन का ऑडियो सामने आया है। फोन पर सिपाही युवक से निर्धारित प्रति ट्रैक्टर रुपए पर ही निकासी करने की बात कह रहा है। जिसमें 25 सौ रुपए का भी जिक्र ऑडियो में किया गया है। ऑडियो में सिपाही बोलता है कि साहब ने एक तारीख से ट्रैक्टर निकालने के लिए कहा है, उससे पहले निकलने पर कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। ट्रैक्टर रोकने और छोड़ने की जिम्मेदारी थाने के साहब की परमिशन पर ही होगी।
ऑडियो से मध्यप्रदेश की सीमा से लगे महोबकंठ थाने में अवैध खनन को लेकर की जा रही सांठ-गांठ को भी उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इटौरा में बालू खनन में पुलिस की सहमति से अवैध रूप से ट्रैक्टर से निकासी की जा रही है। यह भी आरोप है। कि सिपाही को ऊपर से इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो बालू के निकलने वाले ट्रैक्टरों से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी थाने के साहब तक पहुंचाता है। एसपी पलाश बंसल ने वायरल ऑडियो की सच्चाई के साथ-साथ पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Please follow and like us: