रिपोर्ट- कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 6 जनवरी सोमवार को दिनभर नदारद रहा दिन और सड़कों से लेकर बाजारों में भी रोज की तरह भीड़ भाड़ न होकर सन्नाटा छाया रहा। राजस्व प्रशासन और नगर पालिका की ओर से लगाएं गए अलाव मैं ठंड से बचने के लिए गोवंश से लेकर कुत्ते पिल्ले भी लोगों के साथ-साथ ठंड से बचने के लिए तापते नजर आए और अलावा ही एक ऐसा सहारा रहा जो ठंड से बचने के लिए वरदान साबित हो रहा था। आज गुरसरांय कस्बे में परगना प्रशासन के सख्त रवैया के चलते अलाव की संख्या बढ़ा दी गई तो दूसरी ओर गुरसरांय बाजार और मण्डी में भी ठंड का असर दिखा क्योंकि ठंड को देखते हुए किसान मण्डी में न के बराबर आए।
Please follow and like us: