उरई/जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह चौराहे पर सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत समाज सेवी अब्दुल अलीम खान, गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत समाज सेवी ममता स्वर्णकार, गरिमा पाठक, सी0पी0 गुप्ता, अजय इटोदिया, लक्ष्मण दास बबानी महाबीर तरसौरिया, शान्ती स्वरुप महेश्वरी, युद्धवीर कंथारिया, संतोष कुमार प्रजापति, डाॅ नरेश वर्मा, महावीर शरण गुप्ता, हरीशंकर साहू, इरफान अली एक्टिव वेलफेयर सचिव मन्नू आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको व राहगीरों से अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन से न केवल हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि परिवार को भी अनेक समस्याओं से बचा सकते हैं, जो सड़क दुघर्टना के कारण उत्पन्न होतीं हैं। इसीलिये हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहिए। उपस्थित समस्त समाजसेवियों के सहयोग से दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु सलाह दी गयी व जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालित करते पाये गये उनको फूल देकर व माला पहनाकर सरकार, परिवहन विभाग व उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन का संचालन करते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें व वाहन का संचालन करते समय वाहन नशे की हालत में वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करें। इसके साथ ही समस्त वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जानकारी मुहैया करायी गयी।
Please follow and like us: