जालौन। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 15 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपा गया। एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सर्दी के मौसम के चलते संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 15 फरियादी ही शिकायतें दर्ज कराने के लिए पहुंचे। राजस्व, नगर पालिका, पूर्ति विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों की मात्र 15 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। एसडीएम ने सभी शिकायतों को गंभरतापूर्वक समय सीमा में निस्तारण के निर्देश अधीनस्थों को दिए। इस मौके पर तहसीलदार एसके मिश्रा, नायब तहसीलदार गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
Please follow and like us: