उरई/जालौन। शनिवार को उरई के झांसी रोड स्थित रघुवीर धाम में नेशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल के पिता स्मृतिशेष राजेंद्र सिंह निरंजन की आदरांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़, लखनऊ, और एम्स के डाक्टर्स द्वारा निशुल्क कैंसर अवेयरनेस शिविर, एवं बच्चों में शैक्षिक सामग्री वितरण निशुल्क रक्तदान शिविर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद और पूर्व मंत्री शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य सहित तमाम लोगो का आगमन हुआ। कार्यक्रम में 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधवगढ़ से विधायक मूलचंद निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, सुरेश निरंजन भैया जी, भारतीय किसान यूनियन के नेता बलराम लंबरदार, राजवीर सिंह जादौन आदि मंचासीन रहे। इस दौरान टीम बदलाव के सदस्यों में प्रदीप निरंजन, रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रदीप महतवानी, राहुल , अतुल अहिरवार, श्रवण कुमार, रविंद्र सिंह, प्रवेश निरंजन, रविंद्र गौतम, प्रदीप महत्तवानी, आलोक निरंजन, महेंद्र भाटिया, आदि के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। पिता की याद में डेड फ्रीजर उरई को समर्पित किया और एमएलसी प्रतिनिधि ने शव वाहन उरई के लिए समपर्ण की घोषणा की
Please follow and like us: