रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। 5 जनवरी दिन रविवार को ठीक 1:00 बजे परिचय पत्रिका का विमोचन एवं भव्य कवि सम्मेलन के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पत्रकारों का सम्मान समारोह गुरुदेव वाटिका गुरसरांय मे होगा।इस संबंध में क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रमुख राजकुमार स्वामी राजू एवं बंटे बरसैंया
ने अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झाँसी के संयुक्त निदेशक डॉक्टर आरके सोनी झाँसी जिले के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की प्रोफेसर अनुपम सोनी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राठ राजेश वर्मा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरसरांय की प्राचार्या मंजूलता स्वर्णकार समेत बुंदेलखंड क्षेत्र और प्रदेश के क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के गौरवशाली लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेगे परिचय पत्रिका का विमोचन होने से प्रदेश और देश की क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का देश मे किये जा रहे योगदान से लेकर स्वर्णकार समाज के ऐतिहासिक महापुरुषों और वर्तमान मे युवाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे योगदान के बारे में ए टू जेड जानकारी साझा होगी।