रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। शनिवार को लगातार तीसरे दिन सूर्य देवता बादलों की ओट में छिपे रहे। सुबह से सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गर्म कपड़े व रूम हीटर भी लोगों को राहत नहीं दे पाए। सड़कों पर लोग सर्दी से कांपते रहे। दोपहर दो बजे बाद थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव चमके, फिर गायब हो गए। नगर का तापमान सामान्य डिग्री से काफी कम रहा।
नगर में तीन दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है, आज हांड कंपा देने वाली सर्दी से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन भर सर्द हवाएं चलती रहीं। दिन में धूप न खिलने के कारण सड़कों पर सर्दी से लोग परेशान दिखे। सुबह कोचिंग जाने के लिए घरों से निकले छात्र-छात्राएं व नौकरी पेशा लोग सड़क पर ठंड से कांपते रहे। सर्दी का असर बाजार में भी देखने को मिला। आम दिनों की अपेक्षा दुकानें देरी से खुलीं, लेकिन ग्राहक न आने के कारण दुकानदार खाली बैठे नजर आए। कड़ाके की सर्दी होने के कारण दिन में लोग जगह-जगह अलाव के सहारे बैठे रहे। सरकारी कार्यालयों के साथ घरों में रूम हीटर जलते रहे। शाम ढलते ही मौसम अधिक सर्द हो गया, जिससे लोग जरूरी काम निपटा कर जल्द घर पहुंच कर रजाइयों में दुबक गए।