विनय नगायच उप्र एवं मप्र हेड
8299303395
गरौठा झांसी।माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार गरौठा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद ने की।तहसील समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक सुना गया। सीडीओ जुनैद अहमद ने फरियादियों से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वाशन दिया।समाधान दिवस में पुलिस के 18 विद्युत के 4,विकासखंड के 3 राजस्व के 12, तथा अन्य मामलों से संबंधित 8 प्रार्थना पत्रों सहित कुल 45 प्रार्थना पत्र मौके पर प्राप्त हुए जिनमें से 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सीडीओ जुनैद अहमद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश कुमार राय, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता,खंड विकास अधिकारी बामौर गौरव कुमार, बाल परियोजना अधिकारी अर्चना देवी,खंड शिक्षा अधिकारी बामौर श्याम प्रकाश, अधिशासी अधिकारी गरौठा सोनू यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गरौठा बलिराज शाही, थानाध्यक्ष गुरसरांय वेद प्रकाश पांडे, थानाध्यक्ष ककरवई विनय कुमार साहू,थानाध्यक्ष एरच नीलेश कुमारी, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय अधिकारी, तहसील स्टाफ एवं सर्किल की पुलिस मौजूद रही।