विनय नगायच उप्र एवं मप्र हेड
8299303395
आज टहरौली अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ संपन्न जिसमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों के मध्य चुनाव हुआ अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन किए थे अशोक पटेल। ने काफी कड़े मुकाबले के बाद 2 मतों से विजय और 34 मत पाकर विजय रहे और वहीं चंद्रभान अहिरवार को 32 मत प्राप्त हुए मात्र दो मतों से विजय हुए अशोक पटेल विजय होने के बाद अशोक पटेल ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया इस दौरान , अध्यक्ष अशोक पटेल,राजेंद्र तिवारी, अश्वनी पटेरिया ,रजनीश वाजपेई,नरोत्तम शर्मा, सरदार सिंह बुंदेला, राष्टपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश पांडे, राजीव समाधिया,दीपक पस्तोर, अजय समाधिया, पंचम यादव, शिवमोहन नाथ खरे, वीरेंद्र तिवारी, रीतेश मिश्रा, अमित शर्मा,भानु पटेल, रामलाल पटेल, अरविंद पटेल, राकेश मिश्रा, बृजेंद्र पटेरिया, रामबाबू,समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे