दतिया।29वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल दतिया में विदाई समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे निरीक्षक बृजभान सिंह पटवा जो की 42 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए एवं उप निरीक्षक रामस्वरूप जाटव 33 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो हुए। इन दोनों अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी मिश्रा द्वारा पुष्पहार, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर इनको सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा इन दोनों अधिकारियों के साथ आए उनके परिजनों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को मार्गदर्शन दिया और हर सम्भव मदद करने का वादा किया। इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों ने अपने सेवा काल के अनुभव सभी के बीच में साझा किये और सभी को अपनी ड्यूटी अच्छी तरह ईमानदारी से करने की सलाह दी।इस अवसर पर वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सक एस कुमार स्टेनो निरीक्षक राजीव वर्मा,मुख्य लिपिक रशीद खान सूबेदार,मेजर मलखान सिंह, क्वार्टर मास्टर जगदीश प्रसाद, उप निरीक्षक अजय राय, सजल विदुआ,नीरज कुमार, रमेश सिंह सेंगर,कपिल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक कमलेश प्रजापति,महेश कुमार,उत्तम शर्मा, बीएचएम प्रधान आरक्षक अखलेश यादव समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Please follow and like us: