रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। डिजिटल प्रीपेड मीटर विद्युत विभाग गुरसरांय क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा उपभोक्ताओं की बिना स्वीकृति के और जो मीटर के साथ डोरी लगाई जाती है वह भी न लगाकर जानबूझकर अव्यवस्था फैलाई जा रही है और बहुत बड़ा घोटाला डोरी ठेकेदारों द्वारा न लगाकर इस डोरी के नाम पर फर्जीवाड़ा ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में 30 दिसंबर सोमवार को मेंन बाजार में एक विद्युत उपभोक्ता के घर जाकर जबरिया प्रीपेड मीटर लगा दिया गया जब उपभोक्ता परमहंस अग्रवाल जब घर से बाहर निकले तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस पर संबंधित ठेकेदार और उनके आदमियों से कहा की आपको हमसे पूछना चाहिए था और मीटर के साथ जो डोरी ठेकेदार को लगाना चाहिए था वह न लगाकर संबंधित उपभोक्ता से डोरी खरीद कर लाने को कहा लेकिन उपभोक्ता जागरूक होने के चलते इस संबंध में नियमावली की मांग जब की तो ठेकेदार दाएं बाएं देखने लगे और अंत में उन्हें डोरी लगानी पड़ी इस प्रकार पूरे गुरसरांय से लेकर पूरे क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है साथ ही उपभोक्ताओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में कस्बा व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।