शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर । छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। थाना बिजावर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान धरमपुरा रोड पुलिया के पास में अवैध हथियार सहित एक युवक की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदेही ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे रोका गया। तलाशी लेने पर एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया। आरोपी तेज प्रताप राजपूत पिता बाला प्रसाद निवासी ग्राम धरमपुरा थाना बिजावर के पास से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा, कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध बिजावर थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी द्वारा अवैध हथियार सहित पूर्व में सोशल मीडिया में प्रदर्शन किया गया था, वायरल हुआ था। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है। अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुकुंदी लाल अहिरवार, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, प्रधान आरक्षक जुगल किशोर, आरक्षक अमित सिंह, अरुण सिंह की भूमिका रही।
Please follow and like us: