कोंच/जालौन। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रविवार को नदीगांव थाने का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, आईजीआरएस और महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा थाने के अभिलेखागार में अभिलेखों को जांच कर सभी संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गश्त और पिकेट के बारे में जानकारी लेते हुए इन्हें बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का सक्रिय रहना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की सतत् निगरानी करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के कड़े निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने और जन शिकायतों में भी त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी मौजूद रहे।
Please follow and like us: