उरई/जालौन। एस. आर. पब्लिक स्कूल कालपी रोड उरई (सी.बी.एस.ई बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त) में 13 वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिने अभिनेता राजा बुन्देला, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान नेता प्रताप सिंह बुन्देला रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता माया सिंह माया ने की | अतिथियों ने दीप प्रज्व्वलन कर मां सरस्वती जी व गणेश जी का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस कार्यक्रम में प्री – प्राइमरी के विद्यार्थियों ने आओ तुम्हें चाँद पर ले जाएँ, कक्षा प्रथम व दितीय के विद्यार्थियों ने देश की विविधता, कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने वृक्ष बचाओ, कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने राजस्थान के लोक नृत्य, कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ, कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण तथा राम आयेंगे तथा स्वागत गीत, कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने तम्बाकू, गुटका और धूम्रपान निषेध पर तथा जिम्नास्टिक , पिरामिड आदि पर अदभुत अभिनय प्रस्तुत किया। समस्त मंचाशीन अतिथियों ने विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा एवं अनुशाशन के लिए सराहना की। विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर सर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जाये| विद्यालय के वाइस चेयमेन रमाकांत दिवेदी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसे अच्छे कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है |
विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की दिनचर्या बनाकर उनका ध्यान दें तथा मोबाईल व फास्टफ़ूड से दूर रखें। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी, रवीन्द्र हरौली, विवेक कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र विक्रम सिंह, मंत्री मनोज यादव, भगवती शरण शुक्ला, हरिशंकर साहू, प्रदीप नटराज, जयकरन सिंह निरंजन, मंजू रानी वर्मा, रंजना अग्रवाल, ठा. महेंद्र सिंह के प्रबन्धक संजय सिंह, जय माँ कोल्ड स्टोरेज, सी. एन. जी. के डायरेक्टर धर्मेन्द्र सिंह जादौन, एस. एम. सरस्वती विद्यामन्दिर के प्रबन्धक लक्ष्मीकान्त दीक्षित, राम जी लाल पाण्डेय बालिका इन्टर कालेज के प्रबन्धक दीपक पाण्डेय, एस. बी. एस. के प्रबन्धक आर. एल. विश्वकर्मा, ग्लेशियर कान्वेंट के प्रबन्धक जीतेन्द्र कुमार काजू, माडर्न एकेडेमी के प्रधानाचार्य उदित कुशवाहा,सनराईज स्कूल के प्रधानाचार्य विजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अभभावक गण बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित रहे | इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल राघव गुप्ता, को-आर्डिनेटर विकास पटेरिया, राहुल गुप्ता, पंकज कुशवाहा, दीपा पाठक, रमेश सर, एम.एच. खान सर, अर्चना मैम, रमाकांत बाबू , कुंजबिहारी बाबू तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।