रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय क्षेत्र के जन-जन को अपनी पूरी जिंदगी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अर्पित करने वाले यहां तक की गुरसरांय में प्रथम एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में तैनात रहने के दौरान से ही जन-जन को निस्वार्थ त्याग भावना से 24 घंटे सेवाएं देने के लिए प्रख्यात रहे डॉक्टर अमरनाथ कटियार ने जनता की सेवा के लिए अपनी शासकीय सेवा से भी त्यागपत्र दे दिया था और उनका लक्ष्य केवल और केवल हर आम और खास व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में लाभ देने के लिए पूरी जिंदगी गुजार दी ऐसे जन-जन के प्रिय डॉक्टर अमरनाथ कटियार ने 18 दिसंबर की रात्रि अपना शरीर त्याग दिया जिनका अंतिम संस्कार 19 दिसंबर गुरुवार को मुक्तिधाम गुरसरांय में बड़ी संख्या में मौजूद जनसैलाब के वीच उनके इकलौते बेटे डॉक्टर विवेक कटियार ने मुखअग्नि देकर किया इस दौरान पूरे गुरसरांय नगर शहर क्षेत्र में जगह-जगह शोक सभाएं व श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई जिसमें नगर पालिका परिषद गुरसरांय के अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने नगर पालिका परिषद गुरसरांय में सभी वार्ड सदस्यों के बीच तो वही। पत्रकारों ने कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा मैं 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा और शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में प्रमुख रूप से फूल सिंह परिहार, अखिलेश तिवारी,सुनील सिंह चौहान,गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया,सुनील कुमार जैन डीकु,कौशल किशोर,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,सार्थक नायक,शौकीन खान,कुलदीप सिंह उर्फ मोनू,बलराम पटेल, आयुष त्रिपाठी, हरिश्चंद्र नायक,धर्मेंद्र सोनी बल्ले,संदीप श्रीवास्तव,सुरेश सोनी सरसैड़ा मौजूद रहे।वहीं खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय में कॉलेज के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, जितेंद्र पटेल पिपरा,जगमोहन समेले सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे वहीं अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीश चंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर विजय निरंजन, डॉक्टर ओपी राठौर,फार्मासिस्ट अजय सचान वही श्री राम सेवा समिति के मानसिंह परिहार,गुड्डी रानी पटेल,रामनारायण पस्तोर, प्रदीप कोठारी,साहब सिंह यादव, डॉक्टर एल आर मिश्रा,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,अवधेश सिंह फौजी,रामेश्वर अग्रवाल, देवेंद्र पटेल,अर्जुन सिंह शीला, रामबरन सिंह,शिव प्रताप पटेल, तेज सिंह निरंजन,उत्तम पटेल ठेकेदार,अशोक पटेल प्रधान सिर्वो आदि मौजूद रहे।
प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की
विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह,अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष राज्यमंत्री एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा,गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने डॉक्टर अमरनाथ कटियार के निधन से जो क्षति हुई है वह पूरी नहीं हो सकती है और वह हम सब लोगों के बीच में एक सच्चे भाव से जन-जन की सेवा के लिए नजीर थे और वह हमेशा हमारे बीच अपने व्यवहार और काम की बदौलत एक मार्ग दर्शन के रूप में याद रहेंगे।