सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
- मिली कई खामियां, दुरुस्तीकरण के निर्देश
- ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मिले नदारत, दूसरे डॉक्टर ने पहुंच संभाली जिम्मेवारी
रिपोर्ट – सौरभ कुमार मिश्रा
कोंच/जालौन – मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने मारकण्डेश्वर तिराहा व रेलवे स्टेशन पर जल रहे अलावों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम ज्योति सिंह व पालिका ईओ पवन किशोर मौर्य को नगर में अलाव की संख्या बढ़ाने व अलाव हेतु लकड़ी की उपलब्धता में इजाफा करने के निर्देश दिए। अलाव का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी सीएचसी केंद्र पहुंचे। यहां एक कर्मचारी दवा कक्ष में सोता हुआ पाया गया जबकि रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपने आवास में सोते हुए पाए गए। लेवर रूम में तैनात स्टाफ सदस्य भी एक अलग कक्ष में सोता हुआ मिला। वहीं कुछ देर बाद जिलाधिकारी के निरीक्षण की खबर लगी तो ड्यूटी पर तैनात सारा स्टाफ सदस्य अपने-अपने बिस्तर छोड़कर बाहर आ गए। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी कक्ष का गेट खोलकर देखा तो उसके अंदर से तीव्र दुर्गंध आ रही थी और बेड पर बेडशीट गंदी थी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल ही कक्ष की साफ-सफाई व बेडशीट बदलने के निर्देश दिए। वहीं लेवर रूम के बाहर लेटे मिले ग्राम अंडा निवासी एक मां-बेटे अपनी बहू की डिलेवरी कराने आए हुए थे जिन्हें जिलाधिकारी ने सर्दी से बचाव के लिए कम्बल ओढ़ने को दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई से लेकर अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिए कि समय समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर बिगड़ी हालत ठीक करायें। निरीक्षण के दौरान सिटी मैजिस्ट्रेट सहित प्रभारी तहसीलदार जितेन्द्र पटेल, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन आदि मौजूद रहे।