टहरौली झांसी मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिऐ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय राय के निर्देश पर मिशन शक्ति टीम ने टहरौली किला के प्राथमिक विद्यालय में एक चौपाल आयोजन किया इस चौपाल में महिलाओं एवम बालिकाओं को शासन से जुड़ी योजनाओं तथा सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन सेवाओं विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 और महिला हेल्पलाइन 181 जैसे महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों की जानकारी दी
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, निरीक्षक रामगोपाल दांगी, निरीक्षक शुशील त्रिपाठी,महिला कोंस्टेविल दुर्गेश, रणजीत सिंह ,नरेश पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थिति रहे
