संवाददाता – नीलेश एन.के.डी.
मोंठ क्षेत्र में गुरुवार को नेशनल हाईवे के पास स्थित एक होटल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सपा के युवा नेता वरुण यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। स्वागत कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने अनोखी पहल करते हुए बुल्डोजर से पुष्प वर्षा की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
शिवपाल सिंह यादव के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक नारेबाजी करते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया। इस दौरान युवा नेता वरुण यादव ने कहा कि चाचाजी के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है। समाजवादी पार्टी संगठनात्मक मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्षरत है।
वरुण यादव ने यह भी बताया कि आने वाले समय में सपा कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को लेकर और मजबूती से आवाज उठाएंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस मौके पर प्रधान पिपरा, नीरज यादव संदीप यादव मोंठ, रवि मोंठ, पूर्व पार्षद वीरेन्द्र यादव, अजय पटेल, कुलदीप यादव, सतेन्द्र प्रजापति, मोनू अहिरवार, मोनू पाण्डेय, धीरेन्द्र पाल, अर्जित प्रजापति, लक्ष्मण यादव, मुकेश परिहार, ऊदल यादव, हिमांशु राजपूत, गुठल यादव, प्रदीप यादव, सद्दाम खान, शहीद कुरेशी, रामदास सोनी, लला परिहार, महेश बाल्मिकी, मोगली आदिवासी,आकाश यादव, रामबिहारी सोनी, राजू बंजारे, अरविंद कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद रहे।
