
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
झाँसी- मऊरानीपुर आटा बेचने वाले दुकानदार के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और दुकानदार से पांच सौ रुपए के खुल्ले मांगे जैसे ही दुकानदार ने पांच सौ रुपए के खुल्ले निकाले तभी पलक झपकते ही उक्त दोनों व्यक्तियों ने थैले मे रखे पचास हजार रूपये लेकर मोटरसाइकिल से भाग गए।जानकारी के अनुसार मुंहला अल्याई निवासी शनि साहू पुत्र विनोद साहू ने कोतवाली प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी आटा बेचने की दुकान है मैं आटा की गाड़ी उतरवा रहा था तभी दो व्यक्ति आए और पांच सौ रुपए के खुल्ले मांगने लगे।मेरे मना करने पर उन्होंने दुबारा कहने लगे कि दे दो मुझे जरुरत है।तो मैंने उन्हे पांच सौ रुपया के खुल्ले देने लगा तभी काउंटर पर आटे की गाड़ी का पेमेंट रखा था उसमे से उसने पांच सौ की गड्डी जो कि पचास हजार है।उसने गड्डी को थैले में रख लिया और उसके साथ एक व्यक्ति और था गाड़ी चालू करके दोनो भाग गए।प्रार्थना पत्र में दोनो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
Please follow and like us: