
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
झाँसी-आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को बिपिन बिहारी महाविद्यालय झांसी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चौथा विज्ञान महाकुंभ महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया गया। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस विज्ञान महाकुंभ-2025 के संरक्षक शिक्षा सोपान कानपुर के पद्मश्री प्रो एच सी वर्मा और बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय है। विज्ञान महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए बिपिन बिहारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो टी के शर्मा ने छात्र.छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी और बताया कि इस विज्ञान महाकुंभ के आयोजन से निश्चित ही समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता होगी साथ ही विज्ञान का इतिहास और समय के साथ विज्ञान के विकास की जानकारी भी प्राप्त होगी। प्रो शर्मा ने कहा कि इस तरह के वैज्ञानिक आयोजन से समाज में अंधविश्वास खत्म होते हैं और लोगों के बीच वैज्ञानिक चेतना जागृत होती है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से विज्ञान महाकुंभ के संयोजक डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह से प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आध्यात्मिक पर्व को मनाया जा रहा है उसी तरह से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विज्ञान महाकुंभ को विज्ञान त्रिवेणी के रूप में एक वैज्ञानिक पर्व की तरह पूरे फरवरी माह में मनाया जाएगा और डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि फिजिक्स, लाइफ साइंस और अर्थ साइंस को विज्ञान की त्रिवेणी कहा जाता है और विज्ञान की इन तीन शाखाओं के अंतर्गत विज्ञान त्रिवेणी महाकुंभ का आयोजन किया रहा है। विज्ञान महाकुंभ के आयोजन सचिव डॉ अनुपम व्यास ने विज्ञान महाकुंभ में होने वाली विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों और आयामों के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस विज्ञान महाकुंभ के दौरान वैज्ञानिक लेखन, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं, साइंस और इंजीनियरिंग के मॉडलों के प्रदर्शनी, विज्ञान मेला एवं कला कुंभ के अंतर्गत रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा और पिछले तीन वर्षों से बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और बिपिन बिहारी महाविद्यालय द्वारा विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान महाकुंभ के सह संयोजक डॉ विजय यादव और आभार सह संयोजक डॉ बृजेश दीक्षित ने किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, ललितपुर के डाॅ रीतेश खरे, डाॅ बारिश द्विवेदी, डाॅ इच्छा ओमर, राजकीय महाविद्यालय, निवाड़ी के डाॅ पुष्पेन्द्र कटियार एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से डाॅ गौरी खानवलकर एवं बिपिन बिहारी महाविद्यालय के प्रो मुकेश श्रीवास्तव, प्रो किशोर कुमार श्रीवास्तव, प्रो सुरभि यादव, प्रो हेमन्त कुमार, प्रो एम.ए.अंसारी, डाॅ सिप्पी दासानी, डाॅ दिलीप कुमार सिंह, डाॅ वेद प्रकाश शुक्ला, डाॅ मानवेंद सिंह सेंगर, डाॅ आनंद प्रकाश सिंह, डाॅ सुनील भाटिया, डाॅ वी.सी. द्विवेदी एवं परास्नातक के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।