
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
- पूर्व विधायक पिरोनिया ने आधा दर्जन गांवों का किया भ्रमण
भांडेर के पूर्व विधायक एवं पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री श्री घनश्याम पिरौनिया आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम तगा में शासकीय हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित करके उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत किया । तथा ग्राम सरसई में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पोथी पूजन एवं कथा व्यास जी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया और ग्राम वासियों के साथ भागवत कथा का श्रवण किया। शा हाई स्कूल तगा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि मध्य प्रदेश कि भाजपा सरकार शिक्षा जगत के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु मध्य प्रदेश की सरकार अनेक कार्य कर रही है । आज नए-नए विद्यालय एवं सीएम राईज स्कूल के माध्यम से शिक्षा जगत में अनेक कार्य मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव की सरकार कर रही है । पूर्व विधायक घनश्याम पिरौर्णिया ने छात्र-छात्राओं से अध्ययन अध्यापन के साथ खेल जगत में भी अपनी प्रतिभा और योग्यता के आधार पर आगे बढ़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उनाव मंडल के अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने ग्राम वासियों से कहा कि तगा हाई स्कूल पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया के कार्यकाल की देन है, इसके अतिरिक्त ग्राम तगा रोड और गुजरा में स्मारक तथा ग्राम नरेटा से दतिया तक पक्का रोड बनाने का काम पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया के कार्यकाल में संपन्न हुआ था । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सजग होकर भाजपा सरकार की योजनाओं को बूत स्तर तक पहुंचाने का आह्वान जिया । ईस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाह, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा,ईमिलिया मंडल अध्यक्ष श्री अरविन्द दांगी, रामजी निरंजन,नरेंद्र कुशवाहा, अशोक राजक, विनोद कुशवाह, रामजी निरंजन,पवन यादव ,जीतू कुशवाह ,रोहित दुबे,अरविंद दांगी मंडल अध्यक्ष इमलिया, रामजी पटेल ,नरेंद्र कुशवाहा ,मेवा लाल पाल सरपंच, रामरतन यादव, विशाल यादव ,मलखान कुशवाहा ,रवि कुशवाहा रतिराम राजपूत जगन शर्मा रविंद्र लिटोरिया दीपक यादव, हेमंत यादव ,रईस यादव,राहुल यादव दीपक यादव सरसई, मनोज परिहार, दीपक मिश्रा ,विजय मिश्रा, उधम परिहार, मोहर सिंह दांगी,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।