
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देशानुसार जिले में जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में चलाया जा रहा पीडीए चर्चा चौपाल का आयोजन आज माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक कोंच के अंतर्गत गांव धौलपुर में और कुदारी गांव में हुआ । इस पीडीए चर्चा चौपाल को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों, महिलाओं के साथ अन्याय और उत्पीड़न हो रहा है। किसानों को मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी और खाद की किल्लत है। पढ़ें लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। वहीं महिलाओं के साथ आये दिन दुराचार और उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा नेता अपनी जेबें भरने में लगे हैं। चारों तरफ भ्रष्टाचार और मंहगाई से लोग त्रस्त है। भाजपा के लोग केवल हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बनाकर सरकार बनाने में ही अपना विकास समझ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि संविधान को बचाना है और अपने हक और अधिकारों को लेना है तो पीडीए को मजबूत बनाने में मदद करें और आगामी सरकार सपा की बनाने में सहयोग करें तभी हमारा और आपका सम्मान बचेगा। जिला अध्यक्ष का समर्थन करते हुए उपस्थित जनसमूह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में सपा के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जिताकर लखनऊ भेजने में पूरी ताकत लगाकर सपा सरकार बनायेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प पूरा करेंगे । इस मौके पर पवन गुर्जर, भरत पाल, रामानंद कुशवाहा, सतीश परिहार, महंत गुर्जर, राजेंद्र निरंजन, सेलेन्द्र सभासद, जमालुदीन, चिम्पू निरंजन, कार्तिक पटेल, बब्बू पाल, कौसल प्रजापति, पंकज गुर्जर, परमात्मा सरण त्रिपाठी, नीरज गुर्जर, अमित यादव,इम्तियाज़, सहित सैकड़ों की संख्या सपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहें।