
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/खजुराहो/राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आधार सेवा के पांच केन्द्रो पर मशीन उपलब्ध कराई गई थी। जो वर्तमान मे सिर्फ खजुराहो मे डाकघर मे मशीन उपलब्ध है। जिससे आधारकार्ड अपडेट के लिए प्रतिदिन भारी भीड़ का जमावड़ा देखा जा रहा है। स्थिति इतनी विकट है कि लोगों को सुबह 8 बजे से ही लाइन में लगना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन की मदद से रोजाना केवल 50 टोकन वितरित किए जा रहे हैं, जो मांग के मुकाबले बेहद कम हैं।
स्थिति की गंभीरता का मुख्य कारण राजनगर जनपद और तहसील के आधार केंद्रों का बंद होना है, जिससे पूरे राजनगर विकासखंड के लोगों को खजुराहो आना पड़ रहा है। विशेषकर स्कूली छात्रों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) के लिए आधार कार्ड में सुधार आवश्यक है। बिना अपार आईडी के छात्रों को परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं मिल पाएगा और नए दाखिले में भी समस्या आ रही है।
भीड़ प्रबंधन की स्थिति इतनी खराब है कि कुछ अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। उदयपुरा निवासी सूरज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। कक्षा 12 की छात्रा पूनम पटेल ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से आधार अपडेट के लिए चक्कर काट रही हैं, लेकिन धक्का-मुक्की और टोकन की कमी के कारण काम नहीं हो पा रहा है।
खजुराहो पोस्ट ऑफिस में पदस्थ कमलेश शिवहरे ने बताया कि अपने यहां एक मशीन है जिसमें सिर्फ 40-45 आधार कार्ड बन पाते हैं और लगभग यहां पर 40 से अधिक लोग पहुंच जाते हैं,हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों के आधार अपडेट हो जितना सर्वर चलता हैं उतना हम काम कर रहे हैं,लेकिन सिर्फ क्षेत्र में एक ही मशीन चालू है जिससे परेशानी हो रही है
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि राजनगर क्षेत्र में बंद पड़े आधार केंद्रों को जल्द से जल्द चालू किया जाए, ताकि लोगों को इतनी दूर आने और लंबी प्रतीक्षा की परेशानी से मुक्ति मिल सके।
आधार केन्द्र संचालक सुरेश पटेल ने बताया कि हमारे केन्द्रो पर 15 दिवस से मशीन उपलब्ध नही है। जिससे लोग व स्कूली बच्चे परेशान होते है। यहां वहां भटकते है। सिर्फ तहसील अंतर्गत एक ही मशीन उपलब्ध है। जिससे सभी केन्द्रो के लोग वही जाते है। जहां 400-500 लोगो मे सिर्फ 40-45 लोगो का काम हो पाता है।