
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
सिमरधा । भव्य शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण के माताएं 11 जनवरी से शुरू हुए सेनानी सिमरधा महोत्सव में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण विशाल मांगलिक कलश यात्रा के साथ कथा शुरू हो गई कलश यात्रा में बाजे की धुन पर नाचते अश्व डीजे पर थिरक कर चलते नवयुवक सिर पर भागवत महापुराण को लेकर चल रहे परीक्षत श्रीमती कुमारी भानुप्रताप राजपूत कथा वाचक पंडित श्री सतेंद्र शास्त्री के साथ विशाल जनसमूह कलश यात्रा में शामिल हुआ।प्रथम दिन की कथा वर्णन करते हुए भागवत महत्तम का वर्णन सुनाया उन्होंने बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से रामचरित मानस आचरण में उतारने से भगवान की कृपा हो जाती है प्राणी भवसागर से पार हो जाता है इस दौरान प्रधान नरेंद्र राजपूत,लल्ला राजपूत,जगदीश सहाय तिवारी,रामकुमार तिवारी,आनंद वर्धन चौबे,ओमप्रकाश तिवारी,झुंडनलाल वर्मा,शकर राजपूत,कमलेश बापू,नीतू तिवारी,नरेंद्र तिवारी,विनोद राजपूत,मूलचंद्र राजपूत सहित सैकड़ों भगवतजन शामिल रहे।इसके साथ ही सेनानी विराट किसान माघ मेले का प्रारंभ हो गया है मेले में दिनांक 29 एवं 30 को अंतर्राजीय विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।