
बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
दतिया।यातायात पुलिस ने हेलमेट और सीट बेल्ट के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान ने शहर में ठंडी सड़क पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई।
भोपाल पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।इस संबंध में जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है।यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान ने बताया कि एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।आज नगर में लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान सूबेदार नईम खान, प्रधान आरक्षक रविन्द्र यादव, आरक्षक अशोक, आरक्षक संजीव,आरक्षक रन सिंह, आरक्षक प्रह्लाद सहित यातायात थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।